News

LIVE BK Shivani : 50th MBM Conference- Medical Wing 30th Aug to 01st sept.2024

LIVE BK Shivani : 50th MBM Conference- Medical Wing 30th Aug to 01st sept.2024 

LIVE PLAY LIST 

माउंट आबू ज्ञान सरोवर, 31 अगस्त .2024.
 आज ज्ञान सरोवर के हार्मनी हाल में राजयोग एजुकेशन & रिसर्च फाउंडेशन की भगिनी संस्था  मेडिकल विंग द्वारा एक अखिल भारतीय  सम्मेलन का आयोजन हुआ. सम्मेलन का विषय था माइंड बॉडी मेडिसिन.
मेडिकल विंग द्वारा आयोजित यह 50 वां सम्मेलन था.
 इस सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संखया में इस व्यवसाय से जुड़े हुए प्रतिनिधियों, चिकित्सकों  ने भाग लिया. दीप प्रज्वलन द्वारा सम्मेलन का शुभ उद्घाटन संपन्न किया गया.
 भारत सरकार के सामाजिक न्याय  तथा सशक्तिकरण मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्मेलन को संबोधित किया.
 सर्वप्रथम आपने पधारे हुए सभी चिकित्सकों को इस बात के लिए बधाई दी कि वह ब्रह्माकुमारीज़  द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में भाग लेकर पदमा  पदम भाग्यशाली बन गए हैं.
 इस सम्मेलन में ईश्वरीय मूल्य का जो प्रतिरोपण सभी के जीवन में किया जा रहा है वह बहुत ही महत्वपूर्ण है.
 चिकित्सकों का स्थान ईश्वर समान माना गया है.
 चिकित्सक  रोगियों को मनुष्यों को जीवन दान देते हैं. चिकित्सकों को अपने जीवन को मूल्य से भरकर समाज का  और सभी का कल्याण करने के लिए आगे आना चाहिए. कई बार यह देखा गया है कि ईमानदारी के अभाव में चिकित्सक अपनी भूमिका का सही-सही निर्वाह नहीं कर पाते. राजयोग ध्यान के अभ्यास से वे अपने मन की शक्ति को बढ़ाएं. अपने मन में पवित्रता शांति प्रेम दया करुणा आदि का भाव विकसित करके समाज के हर तबके को अपने हुनर का लाभ दें. सरकार भी इस दिशा में कार्य करती है मगर सामाजिक संगठनों को और चिकित्सकों को भी सामूहिक रूप से देश के कल्याण के लिए अपनी प्रभावशाली ईमानदार भूमिका का निर्वाह करना चाहिए.
 ज्ञान सरोवर परिसर की  निर्देशक राजयोगिनी  प्रभा दीदी ने सम्मेलन में पधारे हुए सभी महानुभावों को अपना आशीर्वचन देते हुए कहा की परमपिता परमात्मा ने आप सभी को डबल डॉक्टर बनाया है.
 शरीर के रोगों को समाप्त करने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती ही है.
 मगर अब आज के बाद आप सभी संसार के सभी रोगियों सभी लोगों के मन के रोगों को भी समाप्त कर पाएंगे.
 यहां पर सिखाया जाने वाला राजयोग मेडिटेशन सीख कर सर्वप्रथम आप अपने आप को मानसिक रूप से सशक्त बनाएं.
 अपने मन में पूरी दुनिया के लिए प्रेम शांति करुणा दया और सहयोग की भावना विकसित करिए.
 तत्पश्चात समाज के सभी लोगों को हर प्रकार की मदद करिए.
 ब्रह्मा कुमारीज के एक्जीक्यूटिव सेक्रेटरी तथा शिक्षा विभाग के चेयरपर्सन डॉक्टर राज योगी  मृत्युंजय भाई जी ने भी सम्मेलन को अपना आशीर्वचन दिया.
 आपने कहा कि अभी आप सभी डॉक्टर डबल डॉक्टर बन चुके हैं.
 अगर डॉक्टर अपने जीवन को सकारात्मक मूल्य से भर लें तो वे समाज के लिए बहुत अधिक उपयोगी बन जाएंगे.
 यही कारण है कि डॉक्टर को ईश्वर के समान माना गया है.
 मनुष्य के अंदर पाई जाने वाली जो चारित्रिक कमजोरी हैं उसको मेडिटेशन को अपना कर
 दूर कर लीजिए और समाज की भलाई के प्रबल स्तंभ तथा उनके लिए आशा की किरण बनिए.
 ब्रह्माकुमारीज़ मेडिकल विंग के चेयरपर्सन डॉक्टर अशोक मेहता ने भी सम्मेलन को संबोधित किया और इस विंग  द्वारा की जा रही सेवाओं के बारे में सभी को बताया.
 आपने कहा कि परमपिता परमात्मा शिव द्वारा ब्रह्माकुमारीज़ की स्थापना हुई है.
 परमात्मा शिव के मानवीय माध्यम  प्रजापिता ब्रह्मा बाबा ने सभी बच्चों को आध्यात्मिक रूप से सशक्त किया और मनुष्य की सेवा करने का निर्देश दिया.
 मेडिकल विंग  स्पिरिचुअलिटी के आधार पर मानवता की सेवा करता है.
 लोगों के मन में छिपे हुए काम क्रोध लोभ मोह अहंकार निराशा हताशा  जैसी बीमारियों का इलाज मेडिटेशन के द्वारा यहां पर किया जाता है.
 संस्थान की स्थापना में प्रारंभ में बहुत सारी चुनौतियां आई दादियों के सामने.
 मगर ईश्वरीय मदद भी मिलती रही और आज पूरी दुनिया में ब्रह्माकुमारीज़ मानसिक रोगों के साथ-साथ सभी की आध्यात्मिक सेवा करके उनको देवत्व की ओर लेकर जा रही हैँ.
 आध्यात्म की प्रखर प्रवक्ता राजयोगिनी  शिवानी बहन ने भी सम्मेलन में पधारे हुए डॉक्टर का उत्साह वर्धन किया.
 आपने भाग लेने वाले डॉक्टर से पूछा कि आप अवश्य ज्ञान सरोवर में प्रवास के अपने 24 घंटे के बाद यहां पर परम शांति पवित्रता और आनंद की अनुभूति कर रहे हैं.
 भविष्य में भी अपने जीवन में ऐसी ही अनुभूति करने के लिए आपको दृढ़ता की शक्ति का प्रयोग करके अपने मन को सशक्त बनाना होगा.
 मन की नकारात्मकता को राजयोग मेडिटेशन के आधार पर
 सकारात्मकता  में बदलना है मन में पवित्रता शांति प्रेम सहयोग करुणा और दया का भाव भर के समाज के लोगों की सेवा करनी है.
 अब आने वाले समय में इस ईश्वरीय  परिवार सदस्य बनकर के यहां बार-बार पधारना है.
 नई दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर डॉक्टर मोहित गुप्ता ने भी अपनी बातें सम्मेलन में रखी.
 आपने कहा कि सभी चिकित्सकों को सबसे पहले तो परमपिता परमात्मा की महसूसता अपने आसपास करने का प्रयत्न करना है.
 ईश्वरीय शक्तियों की प्राप्ति से आप सभी अपने कर्तव्यों का निर्वाह अच्छी तरह कर पाएंगे.
 ईश्वर द्वारा स्थापित ब्रह्माकुमारीज़ आज पूरी दुनिया में लोगों की आध्यात्मिक सेवा कर रही है. हम सभी को भी ईश्वर को अपने साथ-साथ महसूस करके उनकी शक्तियां धारण करनी है और समाज का कल्याण करना है.
 एआईआईएमएस जोधपुर के डायरेक्टर डॉक्टर जी डी पूरी ने अपनी शुभकामनाएं सम्मेलन को दी.
 आपने कहा कि मैं यहां पहली बार आया हूं मगर यहां जो चीज सभी डॉक्टर को बताई जा रही हैं,
 उन्हें सुनकर और समझ कर मेरे मन में आज अफसोस है कि मैं यहां बहुत पहले क्यों नहीं आया.
 आपने कहा कि आज पूरा संसार इंडस्ट्री ड्रिवन है.
 चिकित्सा का यह पेशा  भी इंडस्ट्रीज के प्रभाव में है.
 हर 20 बरस के बाद प्राथमिकताएं बदल जाती हैं.
 रोगियों के साथ अनुचित आर्थिक व्यवहार होता है जो ठीक नहीं है.
 मेडिटेशन अनेक परेशानियों का समाधान है.
 मेडिटेशन के अभाव में हम सभी जीवन की बेसिक जानकारी से दूर रहते हैं. मेडिटेशन हमें जीवन जीने की कला और जीवन को श्रेष्ठ बनाने की कला सिखाता है.
 हमें राजयोग मेडिटेशन अच्छी तरह सीख कर यहां से जाना चाहिए.
 चिकित्सा विश्वविद्यालय की प्रो कुलपति डॉक्टर भाग्यश्री पाटील ने भी अपने विचार रखें.
 आपने कहा कि यहां बहुत शक्तिशाली पॉजिटिव वाइब्रेशंस सभी को प्राप्त हो रहे हैं.
 इसी पॉजिटिव वाइब्रेशंस की मदद से हम संसार की सेवा करेंगे यही दृढ संकल्प लेकर हम यहां से जाएंगे.
 ब्रह्मा कुमारीज मेडिकल विंग के जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर राजयोगी बनारसी भाई ने भी सम्मेलन में पधारे हुए सभी का स्वागत किया और उनके प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया.
 चिकित्सा विभाग द्वारा किए गए कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तृत रूप से प्रकाश डाला.
 नई दिल्ली से पधारी हुए ब्रह्माकुमारी मोनिका गुप्ता ने आज के कार्यक्रम का अद्भुत संचालन किया.

Energizing Relationships | BK Shivani, New Delhi | 31st August, 2024 | 11.45 AM


Clearing Karma Blockages | Rajyogini BK Shivani, New Delhi | 31st August, 2024 | 05.30 PM

Creative Programming of Mind | Dr. Swapan Gupta, New Delhi | 31st August, 2024 | 4.00 PM


Inaugural Session | 50th National Conference On Mind-Body Medicine | 31st August, 2024 | 9.00 AM


Energizing Relationships | BK Shivani, New Delhi |Medical Wing | 30-08-2024 at 06:00PM


Mastering the Mind | BK E.V. Girish, Mumbai |Medical Wing | 30-08-2024 at 05:00PM


Panel Discussion – Striking Balance: Enjoying Life | 30-08-2024 at 9:00PM


LIVE 50th MBM Conference- Medical Wing 30th Aug to 01st sept.2024